सागर: बनहट में पशुपालक की 31 बकरियां व 9 बकरे चोरी, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, एसपी से शिकायत
Sagar, Sagar | Nov 10, 2025 खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बनहट में बकरा-बकरी पालन करने वाले एक युवक के साथ बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी ने पुरानी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी 31 बकरियां और 9 बकरे चोरी कर लिए। रामशरूप रैकवार निवासी बनहट ने सोमवार दोपहर 1:00 बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया है।