मानिकपुर: खेत में परारी जला रही महिला को हाथ में जहरीले कीड़े ने काटा, हालत बिगड़ी, CHC में हुई भर्ती: शेखापुर गांव का मामला
गुरुवार शाम 5 का है ,जब अपने खेतों में धान की परारी जला रही राजेश्वरी पांडे पत्नी अनिल पांडे निवासी शेखापुर द्वारा, जब जलाने केलिए परारी उठाई गई,उसके हाथ में एक जहरीले कीड़े ने काट लिया ,परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों ने पहले वैदिक उपचार किया और उसे आराम न मिलने और लगातार हालात बिगड़ने के बाद,उसके पड़ोसी महेंद्र गौतम द्वारा CHC मानिकपुर मे भर्ती करवाया गया है।