नगरोटा बगवां: दरंग करंट हादसे में मृतक अजय के परिवार को विधायक RS बाली ने दी ₹5 लाख, और कंपनी से दिलवाई ₹25 लाख की मदद
सोमवार को दरंग करंट हादसे में जान गंवाने वाले अजय के परिवार को अब राहत मिली है। फोरलेन कंपनी ने 25 लाख रुपये की कासहायता राशि और अजय के बेटे को नौकरी देने का निर्णय लिया है, जबकि बीमा कंपनी से 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। विधायक रघुवीर सिंह बाली ने मानवीय पहल दिखाते हुए अपने निजी खाते से 5 लाख रुपये का चेक परिजनों को उनके घर जाकर भेंट किया।