टोंक: टोंक में सोप निवासी पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार, अतिक्रमियों से परेशान और दहशत में हैं परिवार
Tonk, Tonk | Nov 27, 2025 टोंक में सोप निवासी एक परिवार ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंच अतिक्रमियों से राहत दिलाने की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से गुहार लगाई, पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उसके के के आगे रसूखदार अतिक्रमियों ने कब्जा कर लिया और धमकियां देते हैं।