मुशहरी: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपांहा में जमीन कब्जाने के लिए 10 लोगों ने पति-पत्नी को मारपीट कर किया घायल
चपहा गांव में सुरेखा देवी और रामबाबू शाह को ननकी राय संजीत राय सचिन राय विपिन कुमार सहित 10 लोगों ने डेड कट्ठा जमीन के विवाद में मारपीट कर घायल किया ग्राम कचहरी से इंजुरी बनवाने के लिए एवं इलाज करने के लिए अस्पताल भेजा गया रामबाबू शाह ने बताया कि विगत कई वर्षों से ननकी राय हम लोगों के साथ झंझट और मारपीट कर रहे हैं जमीन को लेकर