मंडला: कटरा सुभद्रा नगर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, भक्तिमय हुआ नगर
Mandla, Mandla | Nov 9, 2025 ग्राम पंचायत कटरा स्थित सुभद्रा नगर में श्रीमद्भागवत अमृत ज्ञान कथा महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। मंगल वाद्य ध्वनियों, भक्ति गीतों और जयघोषों के बीच मातृशक्ति ने कलश सिर पर धारण कर शोभायात्रा निकाली। रविवार को दो बजे से कथा के दौरान पंडित मानवेंद्र शास्त्री महाराज ने कलश यात्रा को धर्म और आस्था का प्रतीक बताया।