आज़मगढ़: मुबारकपुर पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त और अभियुक्ता को शहीद नगर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान किया
वादिनी रिया पुत्री पति राज निवासी पुर पुर थाना मुबारकपुर में लिखित तारीख 27 अक्टूबर 2025 को थाने में आकर दी कि पिता दूध बेचने के लिए मुबारकपुर जा रहे थे तभी ढकवा और मझरिया के मध्य दो बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी तारीख के आधार पर पुलिस ने लालधर पुत्र रामराज, सहित पांच लोगों और अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृतकर कार्रवाई