अनूपपुर: राष्ट्रीय एकता दिवस पर चचाई पुलिस ने कराया ‘रन फॉर यूनिटी’, विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर थाना चचाई द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने एकता व अखंडता की शपथ ली,बालिका वर्ग में संध्या सिंह व पुरुष वर्ग में रीतम सिंह प्रथम रहे। विजेताओं को ₹1501, ₹1001 व ₹501 के नगद पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुन्दरेश सिंह, डॉ. राज तिवारी, मीना तंवर व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।