विगत दिवस ग्राम पिपलू में 2295 रुपए के बकाया बिल को लेकर विवाद हुआ था जिसमे किसान ने MPEB की टीम पर हमला कर दिया था। लोहाना क्षेत्र के एई जनार्दन द्विवेदी अपनी टीम के साथ किसान के खेत पर गए थे। किसान लोकेन्द्र पर करीब एक साल से 2295 रुपए का बिजली बिल बकाया था। टीम ने उसे समाधान योजना के तहत बिल जमा कर छूट का लाभलेने की जानकारी दी, लेकिन किसान ने इस पर नारा