मेरठ: मेरठ में युवक पर हमला, ₹3500 नकद व चेन लूटी, ऑफिस से लौटते समय तीन हमलावरों ने किया वारदात
Meerut, Meerut | Nov 5, 2025 मेरठ के बहचौला गांव में ऑफिस से लौट रहे एक युवक पर हमला कर 3,500 रुपये नकद और सोने की चेन लूट ली गई। घटना रजपुरा ब्लॉक के बहचौला गांव में हुई। पीड़ित की पहचान प्रदीप चौहान पुत्र जगदीश चौहान के रूप में हुई है, जो देव प्रिया प्राइवेट लिमिटेड, सैनी गांव, मेरठ में कार्यरत हैं।