गुना कलेक्टर के निर्देशन में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना आरोन बमोरी चाचौड़ा गुना ग्रामीण राघोगढ़ की 392 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 92 सहायिका को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिलाधिकारी अब्दुल गफ्फार ने कहा, यह कार्यकर्ता केंद्र पर न रहकर अन्य जगह से आना जाना करती है केंद्रों का समय पर सही संचालन और योजनाओं का लाभलोगों को नही मिल पा रहा है।