भोगांव: भोगांव क्षेत्र में दो बार समझौते के बावजूद पीड़ित को नहीं लौटाए ₹70,000, डीएम से की शिकायत
क्षेत्र के नगला चुन्नी निवासी सौदान सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की जिसमें बताया कि उन्होंने बंटू यादव के कहने पर काम किया था। और उसका ₹70000 बकाया है लगातार डेढ़ साल से वह परेशान है कई अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उसकी खानापूर्ति करके पीड़ित को वापस कर दिया जाता है। सुनवाई ना होने पर मामले में पीड़ित ने डीएम से शिकायत की है।