नरवर: क्षेत्र में ₹6.22 करोड़ की लागत से बनेंगी नई सड़कें, विधायक के प्रयास से मिली स्वीकृति
नरवर: क्षेत्र में विकास का तोहफा 6.22 करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़के,क्षेत्र में 6 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण अंचलों में नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा, (1)सिलानगर रोड से तरीपुरा आदिवासी बस्ती तक (2)उकायला रोड से पटेबाई तक (3)एनएच 27 से नया अमोला से आदिवासी बस्ती कांठी तक (4)सड से मड़खेड़ा बस्ती तक (5)दौलतगंज रोड से श्यामपुर बिनेगा बस्ती तक