भीलवाड़ा। पुलिस थाना प्रतापनगर की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थानों में वांछित चल रहे आदतन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ मुरली कुमावत को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सुभाषनगर मांडल का स्थायी वारंट तथा थाना रायला का गिरफ्तारी वारंट लंबित था, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। एसपी धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा कार्यवाही की।