चरखी दादरी: चरखी दादरी में डीसी मुनीश नागपाल ने अपराध व नार्को समन्वय समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की, दिए निर्देश
चरखी दादरी लघु सचिवालय में आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे डीसी मुनीश नागपाल ने चिह्नित अपराध और जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनकॉर्ड) के अधिकारियों के साथ बैठक कर नशे की बुराई को मिटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या को जड़ से खत्म करना सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।