डोभी: नए आदेश के बाद प्रत्येक शनिवार को थाना में लगने वाला जनता दरबार अब अंचल कार्यालय डोभी में लगेगा: डोभी सीओ
Dobhi, Gaya | Dec 15, 2025 नए आदेश के बाद शनिवार को लगने वाला जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय में लगेगा। मालूम हो कि पहले सभी थाने में जनता दरबार लगाया जाता था। मुख्य जानकारी डोभी प्रभारी सीओ अरुण कुमार सिंह ने सोमवार की शाम 5:00 बजे दी है। जनता दरबार में जमीन संबंधी मामले का निष्पादन किया जाएगा। इस दौरान सीओ ने लोगों से अपील किया कि जमीन संबंधित समस्या को लेकर आंचल कार्य