साईं खेड़ा: तुमडा के किसान डीएपी के लिए परेशान, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव तक पहुंचाया संदेश
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साइन खेड़ा विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत तुमडा के किसानों ने, अपनी परेशानी बताते हुए बताया कि किसानों को डीएपी बिल्कुल नहीं मिली है किसान परेशान है मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ध्यान दीजिए जिस समय पर उनको डीएपी मिल पाए भारी कमी के कारण किसान परेशान किसानों को डीएपी मिले किसानों ने संदेश दिया।