गोरखपुर: बहू भोज की भीड़ में सोफ पर बैठा रहा चोर, मौका मिलते ही 3 लाख कैश व गहनों वाले बैग पर किया हाथ साफ, घटना CCTV में कैद
गोरखपुर के एक बहुभोज मे मेहमान बनकर पहुंच अनजान युवक ने 3 लाख रूपये वा गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह वारदात गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रिगलिया वेंकट हॉल में हुई आरोपित की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है फुटेज के जरिए गोरखनाथ थाना पुलिस विभाग क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित की पहचान में जुटी