हज़ारीबाग: नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, दो SLR राइफलें बरामद
हजारीबाग-बोकारो सीमा क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में दो SLR राइफल,मैगजीन और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।बरामदगी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।गौरतलब है कि 15 सितंबर को गोरहर क्षेत्र में हुए अभियान में तीन शीर्ष माओवादी मारे गए थे।