अटरू: बाराँ में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर रन फ़ॉर वोट मैराथन का आयोजन हुआ
Atru, Baran | Oct 11, 2025 अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “रन फॉर वोट” मैराथन का आयोजन -अंता में बालिकाओं ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश बारां, 11 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार वार को अंता के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत “रन फॉर वोट मैराथन का आयोजन हुआ।