बड़गांव: उदयपुरवासियों के लिए बड़ी सौगात, फतेहनगर स्टेशन का हो रहा पुनर्विकास
उदयपुर, 19 सितम्बर। उदयपुर जिले से जुड़े फतेहनगर स्टेशन का अमृत स्टेशन योजना के तहत तेजी से पुनर्विकास हो रहा है, जिस पर 18.85 करोड़ रुपये की लागत आएगी। अब तक नई स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म शेल्टर, सरफेसिंग, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हॉल, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाएं सहित कई कार्य पूर्ण या प्रगति पर हैं।