बख्तियारपुर विधायक अरुण शाह दनियावां प्रखंड के खरभैया पंचायत के नियामतपुर,खरभैया,सरथुआ, तोप, कंचनपुर, एमनबीघा गांव का भ्रमण करेंगे एवं मतदाताओं से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। साथ ही बताया कि ग्रामीणों की जो भी समस्या होगी उसे दूर करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। यह भ्रमण सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। बख्तियारपुर विधानसभा का बहुमुखी विकास हम करेंगे।