आमला: मदनी गांव में महिला की संदिग्ध मौत, गले में धारदार हथियार से हमला, पुलिस पहुंची
Amla, Betul | Oct 10, 2025 आमला तहसील के मदनी में 10 अक्टूबर को 6 बजे करीब एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। बोरदेही टीआई राधेश्याम वट्टी ने बताया कि मदनी निवासी इमला पति संतोष झरबडे की संदिग्ध मौत हुई है।घर में खून सना मिला है। और चाकू भी बरामद किया है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौपा।