पौड़ी: पौड़ी पुलिस ने रामलीला के दौरान हुड़दंग कर अराजकता फैलाने वाले 6 युवकों को किया गिरफ्तार
Pauri, Garhwal | Sep 29, 2025 पौड़ी के रामलीला ग्राउंड में जहाँ एक तरफ़ रामलीला मंच पर श्रीराम और रावण का संग्राम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ कुछ युवकों ने आपस में अपनी हुड़दंग लीला शुरू कर दी। इस हुड़दंग, शोरगुल और नौटंकी देख कर आसपास के लोग परेशान हो उठे। मौके पर मुस्तैद पौड़ी पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए अराजकता फैलाने और हुड़दंग कर रहे 06 युवको कोगिरफ्तार किया गया।