दीगोद: सुल्तानपुर से दिल की हेल्पलाईन और GREAT MEN ग्रुप की
चतुर्थ विशाल धर्म यात्रा का द्वितीय पड़ाव विश्वासस्वरूप दर्शन
Digod, Kota | Aug 6, 2025 कोटा जिले के सुल्तानपुर नगर से समाजसेवी संस्था दिल की हेल्पलाइन और सोशल मीडिया ग्रुप ग्रेट मैन की ओर से चतुर्थ धर्म पथ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके तहत सुल्तानपुर क्षेत्र से पांच दर्जन से अधिक विभिन्न श्रद्धालु श्रीनाथद्वारा और परशुराम महादेव मंदिर पहुंचे और क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर वहां विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक नमो नारायण पारिक ने बताया कि हर वर्ष यह धाम यात्रा निकाली जाती है जिसमें इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर सामूहिक पूजा अर्चना की