सिराथू: डीएम और एसपी ने कोखराज इलाके में सराफा और महंगी दुकानों पर सुरक्षा जिम्मेदारी निभाने के लिए चेक किए कैमरे
धनतेरस और दीपावली करीब है जिस वजह से सराफा और महंगे सामानों की दुकान देर रात तक खोली जाती हैं।बुधवार की शाम जिले के लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हुए डीएम एसपी कोखराज इलाके पहुंचे थे। जहां पर सर्राफा और कीमती सामान के दुकानदारों से संवाद करते हुए कैमरा लगाने की हिदायत दी है।कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किया है।