उज्जैन शहर: दो नवजातों की मौत की आरोपी तैय्यबा शेख गिरफ्तार, जांसापुरा में फर्जी डॉक्टर दोपहिया वाहन से पकड़ा गया
दो नवजात की मौत के मामले में फरार कथित महिला डाक्टर को पंवासा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिता जांसापुरा में दोपहिया वाहन से कहीं जा रही थी। उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 6 बजे पंवासा टीआइ ने बताया कि पांड्याखेड़ी निवासी कथित डाक्टर तैय्यबा शेख के खिलाफ दो नवजातों की मौत के मामले में केस दर्ज किए गए थे।