झंझारपुर नगर थाना का शनिवार को एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया। थाना में संधारित सभी महत्वपूर्ण पंजीयों की बारीकी से जांच की गई। इसमें लूट, डकैती, गुंडा, गिरोह, फिरौती पंजी, यूडी पंजी, अप्राथमिकी पंजी, स्टेशन डायरी आदि की बारीकी से जांच की गई