⚠️ वज़ीरिस्तान से TTP की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी — “शहीद बटालियन” ने पाक आर्मी के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान का किया ऐलान
🚨 वज़ीरिस्तान से #TTP ने जारी की पाकिस्तान के लिए बड़ी चेतावनी: शहीद बटालियन ने पाक आर्मी के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया। स्थानीय स्रोतों के अनुसार, टीटीपी ने आधुनिक और भारी हथियार, उन्नत संचार उपकरण और नई वर्दियाँ अपनाई हैं जिससे संगठन के और ताकतवर होने के संकेत मिल रहे हैं। #gbntoday #TTP #Waziristan #Pakistan #Security