पीलीभीत: गढ़ा कला में बच्चों के विवाद में जेठानी ने देवरानी की पिटाई की, पुलिस से की शिकायत
सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा कला में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। गांव निवासी मनीषा ने बताया कि उसके बच्चों का झगड़ा जेठानी के बच्चों से हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया। मनीषा का आरोप है कि वह शिकायत लेकर अपनी जेठानी नन्ही देवी के घर पहुंची इस पर उसकी पिटाई कर दी।