डोमचांच: डोमचांच में वीएचएसएनडी एवं ईसीसीई का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
डोमचांच में VHSND एवं ECCE का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित बुधवार को 11 बजे किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWW), पोषण सखियों एवं एएनएम (ANM) को VHSND दिवस के सफल आयोजन हेतु आवश्यक जानकारी, कौशल एवं समन्वय विकसित कराना था,