आमला तहसील में 18 दिसम्बर को 2 बजे करीब डोडावानी में आयोजित निशुल्क आरोग्य शिविर में कंबल वाले बाबा पहुँचे हो हैं. विज्ञान के दौर में चमत्कार की उम्मीद लिए उनसे लकवा ठीक करवाने हेतु बड़ी संख्या में लोग पहुँचे हैं। ग्रामीणों के द्वारा यह शिविर लगाया गया. इस शिविर में गुजरात से आए बाबा लोगों पर कंबल डालकर लकवा का उपचार करते हुए दिखाई दिए हैं. लोगों की भीड़ लगी।