उटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के भदुमा रेलवे फाटक के समीप मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात युवक संदिग्ध हालत में मिला। युवक का एक हाथ फ्रैक्चर बताया जा रहा है, वहीं वह बोलने की स्थिति में नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को रेलवे ट्रैक की ओर से आते देखा गया। स्थानीय लोगों ने उससे जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन युवक कुछ भी बताने में असमर्थ रहा।