पथरगामा: पथरगामा लौगाय ग्राम के पशुपालक ने मवेशी चोरी को लेकर पथरगामा थाना में दिया आवेदन
शनिवार को 12:00 दिन में प्रखंड के रानीपुर पंचायत अंतर्गत लौगाय ग्राम में बीती रात्रि गौशाला से मवेशी चोरी को लेकर लौगाय ग्राम निवासी मेनका देवी ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। पशुपालक मेनका देवी के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कही है कि रोज की तरह शनिवार को जब मैं अपना गौशाला खोलना गई तो देखा की गौशाला का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर