टोंक: टोंक के जनाना अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों के बीच हुआ झगड़ा, नर्सिंगकर्मी इजे मिनीमॉल ने कार्रवाई की मांग की
Tonk, Tonk | Sep 16, 2025 टोंक के जनाना अस्पताल में दो नर्सिंगकर्मियों में जोरदार झगड़ा हो गया, पीड़िता इजे मिनीमॉल ने पीएमओ डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।