रेलमगरा में खूनी संघर्ष: राजपुरा दरीबा खान के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मजदूर नेता को घेरा। रेलमगरा में मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरहरी देव सिंह राठौड़ पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित अपनी थार कार से जा रहे थे, तभी बेहड़ा खेड़ा के पास एक काली स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोका और करीब 5 हमलावरों ने लाठी-तलवारों से उन पर हमला कर दिया।