आलोट: नायन चौराहे रोड पर तीन लोगों ने पति-पत्नी सहित एक महिला से की मारपीट, कार को भी पहुंचाया नुकसान
Alot, Ratlam | Nov 29, 2025 नायन चौराहा रोड पर गांव रावटी में तीन जनों द्वारा लक्ष्मी पति बार जी,हुकली बाई पति जावेलिया और बार जी पिता देवला सभी निवासी सेलेज मईड़ा के साथ गाली गलौच करते हुए पत्थर से मारपीट की वही जान से मारने की धमकी दी,इस दौरान उनकी कार को भी नुकसान पहुंचा जिस पर महिला लक्ष्मी द्वारा रावटी थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।जीवणा,रवीना व संगीता पर प्रकरण दर्ज।