शिवपुरी नगर: सर्किल जेल शिवपुरी में न्याय उत्सव के तहत रंगारंग कार्यक्रम, बंदियों ने भजनों और देशभक्ति गीतों से बांधा समा
शिवपुरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में न्याय उत्सव के तहत सोमवार को सर्किल जेल शिवपुरी में दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेल के पुरुष और महिला बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला बंदियों ने ढोलक की थाप पर भजन गुनगुनाए, वहीं पुरुष बंदियों ने देशभक्ति और सामाजिक गीतों की प्रस्तुति दी।