बलरामपुर: गिनती नहीं सुना पाने पर शिक्षक का अत्याचार, दूसरी कक्षा के मासूम की आंख में उतरा खून
बलरामपुर जिले के के ग्राम पंचायत पलगी में स्थित प्राथमिक शाला जावाखाड़ी से शिक्षक की अमानवीय हरकत का चिंताजनक मामला सामने आया है। कक्षा दूसरी में अध्ययनरत 7 वर्षीय छात्र भागीरथी यादव को मामूली गलती पर शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का आरोप है। पिटाई इतनी गंभीर थी कि मासूम की आंख में खून उतर आया और चेहरा बुरी तरह सूज गया थाने में किसी का दर्द हो गई है