बरेली: बरेली महिला अस्पताल का चौंकाने वाला मामला: अल्ट्रासाउंड में जुड़वा, डिलीवरी में एक बच्ची, कहां गया दूसरा बच्चा?
बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भुता के गजनेरा निवासी सुरेश बाबू की पत्नी राजेश्वरी देवी ने दो अलग-अलग जगह—एक निजी और एक सरकारी केंद्र—पर अल्ट्रासाउंड जांच कराई थी। दोनों रिपोर्ट में जुड़वा बच्चों की पुष्टि हुई थी। लेकिन 8 दिसंबर को महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान केवल एक बच्ची का जन्म बताया गया। यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए।