आज सुनेरा थाने पर दिन में पूजा अर्चना कर कोतवाली S I रहे अंकित मुकाती ने सुनेरा थाने पर थाना प्रभारी का चार्ज ग्रहण किया और शाम को रोलकॉल में सभी अधिकारी व कर्मचारियों को साल का अंतिम महीना होने से ज्यादा ज्यादा अपराध निकाल करना बताया।इस मौके पर रमेशचंद यादव चौकी प्रभारी उकावता सहित सुनेरा थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने पुष्पमाला पहना मिले पद की बधाई दी।