बक्सर: नाथ बाबा मंदिर में चोरी मामले पर सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय बोले- पुलिस दबिश के कारण अभियुक्तों ने रखा लकड़ी
Buxar, Buxar | Dec 28, 2025 नाथ बाबा मंदिर में चंदन की चोरी मामले पर सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने कहा कि सुचना प्राप्त हुई कि नाथ बाबा मंदिर से चोरी की गई लकड़ी यमुना घाट पर मिली है। देखने पर पता चला कि 2 लकड़ी मिली है। उन्होने बताया कि हम लोग देख रहे हैं कि कौन ऐसा जो पुलिस की दबी से प्रभावित होकर लकड़ी को यहां छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के लोगों ने पहचान किया है।