मंडला: नवरात्रि व दीपावली से पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई, बस स्टैंड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से लिए नमूने
Mandla, Mandla | Sep 17, 2025 आगामी नवरात्रि व दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार शाम करीब पांच बजे टीम ने बस स्टैंड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घी सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। सभी सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।