मांडर: बरगड़ी में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान का विशेष शिविर आयोजित
Mandar, Ranchi | Nov 22, 2025 झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी पहल ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ अभियान के तहत मांडर प्रखंड में शनिवार दिन के 11 बजे से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी’ चंचला कुमारी, सदस्य बिनोदी तिग्गा अल्ताफ अहमद, मुर्शीद अमीरी, मुखिया लक्ष्मण भगत, समीउल्लाह अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।