गुढ़: पति-पत्नी को बंधक बनाकर छेड़छाड़ व लूट करने वाले आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
Gurh, Rewa | Sep 26, 2025 पति पत्नी को बन्धक बनाकर छेड़छाड़ कर लूट करने वाले आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविन्दगढ किला के पीछे खडंहर मे पति पत्नी को बन्धक बनाकर छेड़छाड़ कर दौनो कै साथ मारपीट करने और लूट करने के आरोपियो को FIR कायमी के 24 घण्टे के अन्दर घटना मे लूटे गये मसरुका के साथ किया गया गिरफ्तार ।