प्रतापगढ़ से दीवानजन की तरफ जा रहा ई रिक्शा चालक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से चालक घायल हो गया । कंधई थाना क्षेत्र के पयाग पुर औरिस्ता गांव निवासी राम नवल 62 वर्ष ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता है। रविवार को राम नवल घर से ई रिक्शा लेकर दीवानगंज सवारी लेने गया था। शीतला गंज मोड़ के पास अचानक साइकिल सवार के आ जा