दतिया: जिगना, बिलोनी और काम्हार में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की दर्दनाक मौत, चरवाहा झुलसा
Datia, Datia | Oct 1, 2025 दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना मंगलवार शाम की है। जिगना, बिलोनी और काम्हार गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी मंगलवार रात्रि में 10 बजे ग्रामीणों ने बताया कि काम्हार गांव में दो भैंसें, बिलोनी में एक भैंस और जिगना में एक दर्जन बकरियां बिजली की चपेट में आने से मौत हो गईं।