वाराणसी के चर्चित पब माई टेबल का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, मृतक ट्रांसपोर्टर रात 1 बजे शराब के नशे में धुत
वाराणसी के चर्चित पब माई टेबल का सीसीटीवी फुटेज आया सामने... मृतक ट्रांसपोर्टर रात लगभग 1 बजे शराब के नशे में धुत बिल्डिंग के अठवी मंजिल से अकेले बाहर बालकनी में नंगे पांव टहलता दिखाई दे रहा है, 8 वीं मंजिल से गिरकर हुई थी मौत।