एकमा: रसूलपुर घुरापाली कॉलेज में एनडीए की चुनावी जनसभा, जितन राम मांझी समेत कई नेता शामिल
Ekma, Saran | Oct 29, 2025 एकमा विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर घुरापाली कॉलेज के मैदान में एनडीए समर्थित उम्मीदवार मनोरंजन सिंह धुमल के समर्थन में बुधवार के दोपहर करीब 2 बजे भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी,केंद्रीय रामनाथ ठाकुर सांसद राजीव प्रताप रूडी और सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने संबोधित किया.सभा में नेताओं ने कहा कि विकास..........