जलालाबाद: जलालाबाद मंडी से किसान की बाइक हुई चोरी, बेटे ने दर्ज कराई शिकायत
शाहजहांपुर के जलालाबाद में कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर से एक किसान की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। किसान राजेंद्र अपनी फसल का भाव पूछने मंडी आए थे। उनके बेटे वागेश कुमार ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।सिकंदरपुर अफगान निवासी राजेंद्र रविवार सुबह करीब 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल (रजि. नं. UP 27 BB7820) से मंडी परिसर पहुंचे थे।